हरियाणा हिसार

आदमपुर : पानी की डिग्गी में गिरी अनियंत्रित कार, चालक की मौत

मृतक मदनलाल की फाइल फोटो

आदमपुर (पूनियां)
निकटवर्ती गांव खैरमपुर में एक कार अनियंत्रित होगी खेत में बनी डिग्गी में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही आदमपुर प्रशासन मौके पर पहुंचा और कार को डिग्गी से बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय कोहली निवासी मदन पुत्र औमप्रकाश अपनी कार HR 20AT8574 से गांव कोहली से गांव भाणा जा रहा था। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर खैरमपुर-भाणा रोड पर रामदेव की ढाणी के पास खेत में बनी 10 फीट गहरी पानी की टंकी में जा गिरी।

मंगलवार सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने कार को पानी की टंकी में गिरा हुआ देखा, तुरंत आदमपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही आदमपुर प्रशासन, पुलिस, एंबुलेंस, फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कार को पानी से बाहर निकाला। कार के आगे के शीशे को तोड़कर चालक मदन को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने अगामी जांच के लिए डेडबॉडी को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस कार्रवाई के बाद डेडबॉडी को अग्रोहा मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

Related posts

5 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

साईबर सैल ने बरामद किए 45 मोबाइल, असल मालिकों को सौंपे

एक ज्वेलर्स के कारण बढ़ी हिसार की चिंता, अब अधिकारियों की टीम करेगी मामले की जांच