हिसार

श्रेष्ठ युवा व युवा मंडल पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे


हिसार,

उच्चकोटि के सामाजिक कार्य करने वाले श्रेष्ठ युवाओं व युवा संगठनों को खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने योग्य युवाओं व युवा संगठनों से 4 दिसंबर तक आवेदन मांगे हैं। आवेदन महाबीर स्टेडियम में खेल विभाग के कार्यालय में आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
जिला खेल अधिकारी सतविंद्र गिल ने बताया कि जिला का कोई भी युवा एक वर्ष की तथा युवा मंडल पिछले तीन वर्षों की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों की फाइल, फोटो, समाचार पत्रों में प्रकाशित रिपोट्र्स तथा प्रमाण पत्रों सहित अपना नामांकन 4 दिसंबर तक दो प्रतियों में जमा करवा सकता है। राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए 2015-16 के जिला स्तर पर श्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त विजेता ही आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, व्यावसायिक प्रशिक्षण, साक्षरता कार्यक्रम, पौढ़ शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल गतिविधियों, संसाधन निर्माण, रोजगार उत्पादन संबंधी कार्यक्रम, महत्वपूर्ण दिवस, सप्ताह समारोह आयोजन, सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध कार्यक्रम, ग्रामीण क्षेत्रों में समाज कल्याण कार्यक्रम, सफाई अभियान, साहसिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकता संबंधी कार्यक्रमों तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवा व युवा मंडल पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
उन्होंने बताया कि आवेदक युवा की उम्र 15 से 29 वर्ष होनी चाहिए तथा युवा क्लबों के मामले में भी अग्रता के तौर पर 15 से 29 आयु वर्ग के सदस्यों वाले संगठनों को प्राथमिताकता दी जाएगी। आवेदक को किसी राजनीतिक दल व कोर्ट केस में शामिल नहीं होना भी जरूरी है। राज्य युवा पुरस्कार हेतु 2015-16 के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार प्राप्त को वरीयता दी जाएगी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

गौपुत्र सेना व गौरक्षा दल ने सयुंक्त बैठक कर गौसेवा व गौरक्षा पर की चर्चा

नागोरी गेट हनुमान मंदिर से 4750 परिवारों तक राशन सामग्री पहुंची

ढाणी मोहब्बतपुर में युवा सरकारी भवनों को बना रहे स्वच्छ