हरियाणा

मौसम विभाग ने बताया कब तक होगी बारिश, आदमपुर, हिसार, जींद, रोहतक, फतेहाबाद सहित इन क्षेत्रों में होगी बरसात

हिसार,
मौसम विभाग ने 9 और 10 जुलाई को हिसार के साथ-साथ आसपास के जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद 11 और 12 जुलाई को छिटपुट बारिश होने की उम्मीद जताई है।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ मदन लाल खिचड़ के अनुसार एक साइक्लोन सर्कुलेशन उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है, जिससे अरब सागर की तरफ से भी नमी वाली हवाएं आ रही हैं।

वातावरण में नमी की अधिकता से 9 व 10 जुलाई के दौरान राज्य में हवाओं व गरज चमक के साथ ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान उत्तर हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है।

11 व 12 जुलाई को राज्य के पश्चिमी जिलों में आंशिक बादलवाई व कहीं.कहीं छिटपुट बूंदाबांदी, जबिक उत्तरी व दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। 13 जुलाई से एक बार फिर से राज्य में बारिश की संभावना बन रही है।

मौसम विभाग ने हिसार के साथ-साथ आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार हिसार, फतेहाबाद, टोहाना, रतिया, रोहतक, हांसी, आदमपुर, नारनौंद, गन्नौर, घरौंडा, करनाल, महम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, नरवाना, कलायत, पेहवा व इनके आसपास के क्षेत्रों में हलकी से मध्यम बारिश हो सकती है।

Related posts

सोनीपत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया 11 बदमाशों को गिरफ्तार

समझौता ब्लास्ट मामला : कोर्ट ने सुनवाई के लिए दी 7 और 8 फरवरी की तारीख

5000 रुपए देकर असफल उम्मीदवार देख सकते है परीक्षा की वीडियो

Jeewan Aadhar Editor Desk