हिसार

सदलपुर के पूर्व सरपंच को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश—जानें कब होगी जमानत

वीडियों देखने के हमारे यू—ट्यूब चैनल को सब्सक्राइव करें- @jeewanaadhartv

आदमपुर,
आदमपुर पुलिस ने सदलपुर के पूर्व सरपंच चंद्रशेखर को आज हिसार अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया। बता दें हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद की टीम ने गांव सदलपुर के पूर्व सरपंच चंद्रशेखर को करीब आधा किलो अफीम सहित गिरफ्तार करके आदमपुर पुलिस को सौंपा था। आदमपुर पुलिस ने पूर्व सरंपच चंद्रशेखर के खिलाफ एडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

चंद्रशेखर की राजपत्रिक अधिकारी नायब तहसीलदार कुंवरदीप सिंह की मौजूदगी में तालाशी ली गई थी। उसके पास से 490 ग्राम अफीम बरामद हुई। बुधवार को आदमपुर पुलिस ने चंद्रशेखर को हिसार अदालत में पेश किया। माननीय अदालत ने उसे जेल भेज दिया।

एडवोकेट पवन बिश्नोई ने बताया कि 490 ग्राम अफीम मीडियम क्वांटिटी में आती है। आदमपुर पुलिस ने 18 सी के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। ऐसे में आरोपी को 60 दिन तक जेल में रहने होगा। इन 60 दिनों में अगर पुलिस चार्जशीट दाखिल कर देती है तो चार्जशीट के अनुसार जमानत कब तक होगी, इसके बारे में पुख्ता जानकारी दी जा सकती है अगर पुलिस 60 दिनों में चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाती है तो अदालत आरोपी को जमानत दे सकती है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

अचार के ड्रमों में मिले मरे मच्छर और छिपकली, CM फ्लाइंग ने मारी रेड

विश्व जल दिवस के अवसर पर किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी आयोजित

भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

Jeewan Aadhar Editor Desk