हिसार

सफाई कर्मचारियों ने करवाया मास वैक्सीनेशन

चिकित्सकों की टीम ने लगाया दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप

हिसार,
कोरोना संक्रमण में फ्रंट वॉरियर सफाई कर्मचारियों के लिये नगर निगम परिसर में सोमवार को कोविड वैक्सीनेशन के लिए दो दिवसीय कैंप लगाया गया। इसमें सफाई कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। पूर्व में लगाये गये दो तीन दिवसीय कैंप में 356 कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई थी। ऐसे में बचे हुये सफाई कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये नगर निगम कार्यालय में सोमवार को दो दिवसीय कैंप स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाया गया। इसमें डा. तरूण व डा. नरेंद्र भुक्कल की मौजूदगी में वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। मंगलवार को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाया जाएगा।
उप निगम आयुक्त ने कहा कि नगर निगम कार्यालय में पूर्व में तीन दिवसीय कैंप लगाया गया था जिससे में 356 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई थी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में कर्मचारी बिना वैक्सीन के रह गये थे। इसलिये सोमवार व मंगलवार दो दिनों के लिये कैंप नगर निगम परिसर में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों में वैक्सीनेशन को लेकर कोई असमंजस में रहने की जरूरत नहीं है। जो कर्मचारी पूर्ण रूप से स्वस्थ है, उन सभी को कोरोना वैक्सीन लगानी चाहिये।

Related posts

दिव्यांग केंद्र में सफेद मोतियाबिंद के 9 आप्रेशन हुए

चक्का जाम के प्रति रोडवेज कर्मियों में उत्साह

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में उपजाऊ भूमि पर एसटीपी के शिलान्यास पर विवाद, ग्रामीण हुए विधायक भव्य बिश्नोई के खिलाफ, कोर्ट से स्टे लाने की तैयारी

Jeewan Aadhar Editor Desk