हिसार

आदमपुर : रोहताश को रिश्तेदारी में जाना पड़ा महंगा, जानें पूरा मामला


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

आदमपुर,
निवासी रोहताश को परिवार सहित अपनी रिश्तेदारी में जाना महंगा पड़ गया। गांव सीसवाल में रेलवे पुल के पास ढ़ाणी में रहने वाले रोहताश के घर पर ताला देखकर चोरों ने दस्तक दी और लाखों रुपयों का समान व नगदी लेकर फुर्र हो गए। रोहताश ने 3 दिनों तक आसपास अपने समान की तलाश आरंभ की, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। हताश रोहताश ने अब आदमपुर पुलिस को चोरी की सूचना दी है।

आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में रोहताश ने बताया कि वह 18 जुलाई को सुबह 8 बजे अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के घर गया था। पीछे से किसी ने उसके घर में घुसकर कमरे में रखा लकड़ी का गल्ला चुरा लिया। इस गल्ले में एक जोड़ी सोने की बाली, चार तोले के 2 मंगलसूत्र, 40 तोला चांदी की 4 पायजेब, 50 हजार रुपए नगद और कुछ जरुरी दस्तावेज थे।

बताया जा रहा है शुरुआत में रोहताश को आसपास के लोगों पर शक था। इसी शक के आधार पर वह अपने समान की तलाश व्यक्तिगत रुप से करता रहा। लेकिन जब कहीं भी उसे अपना समान नहीं मिला को आदमपुर थाने में आकर चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। आदमपुर पुलिस ने शिकायत मिलने पर मौके का मुआयना किया और अज्ञात चोर की तलाश आरंभ कर दी।

Related posts

आदमपुर में शनिवार को 2 नए केस मिले कोरोना पॉजिटिव

आदमपुर का मिला बड़ा तोहफा, बदल जायेगा आदमपुर का भूगोल, जानें विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आजाद नगर की भाजपा रैली की सफलता के लिए काम करें : सोनाली