हिसार

आदमपुर में सब्जी लेने आए भूमि विकास बैंक के कर्मी के सिर में मारी ईंट, हालत गंभीर


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

आदमपुर,
आदमपुर पुलिस ने सब्जी लेने आए भूमि विकास बैंक के कर्मी से मारपीट कर सिर में मारी ईंट मारने पर तीन आरोपितों को नामजद कर अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए ब्यान में घायल कालेज रोड स्थित आफिसर कालोनी निवासी राजीव कुमार ने बताया कि वह भूमि विकास बैंक में नौकरी करता है।

अपनी गाड़ी लेकर वह सब्जी लेने के लिए आदमपुर चौक पर आया हुआ था। इतने में 10-12 लड़के आए और सब्जी वाले के साथ झगड़ने लगे। वह अपनी गाड़ी के पीछे था। इस दौरान वे ईंट बरसाने लगे। एक ईंट मेरे सिर में लगी। ईंट लगते ही वह वहीं पर गिर गया।

लड़कों ने गाड़ी के सभी शीशे तोड़ दिए। हमलावरों में आशु, बंटी, धोनी व अन्य शामिल थे। घायल राजीव को आदमपुर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा रेफर कर दिया। आदमपुर पुलिस ने तीन आरोपितों को नामजद कर अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

Related posts

राजपुरा के वीर-शहीद धर्मचंद का श्रद्धांजलि दिवस कार्यक्रम आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk

15 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

भारतीय संविधान विश्व में सबसे बेहतरीन : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk