हिसार

चौधरीवाली में फुटबाल की विजेता टीम को किया सम्मानित

आदमपुर,
गांव चौधरीवाली में रविवार को आदमपुर पंचायत समिति व ग्राम पंचायत द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में गांव की बेटी उमा कड़वासरा व उसकी विजेता टीम को सम्मानित किया गया। पंचायत समिति चेयरपर्सन सुमित्रा भादू ने कहा कि सी.बी.एस.ई. के राष्ट्रीय मुकाबलों में उमा की टीम ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए लड़कियों की अंडर-19 फुटबाल प्रतियोगिता में दूसरी बार विजेता बनी थी। इसके बाद विजेता टीम में शामिल सुमन, रिया, मोनिका, सक्षम, मोना, आशा, रीना, दीपिका व कोच प्रवीण शर्मा को सम्मानित किया। इस मौके पर सरपंच सुग्रीव पंवार, भाजपा नेता एवं चेयरपर्सन प्रतिनिधि महेंद्र भादू, जगदीश नम्बरदार, सुल्तान सिंह, पूर्व सरपंच कुलदीप डेलू, बलबीर भादू, सीताराम, करिश्मा राठी, राजू आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

शुष्क कृषि तकनीक व संरक्षित खेती पर जोर देेने की जरूरत : कुलपति

बिना साफ मन के रामायण व गीता पढ़ने का कोई फायदा नहीं : भगत संजीव कुमार

मोहम्मदपुर रोही के युवक की मौत, पत्नी—बेटी घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk