हिसार,
दाहिमा गांव की पंचायत ने बेटियों को प्रोत्साहन देने के लिए अनोखा फैसला लिया है। गांव में दसवीं व बाहरवी में प्रथम स्थान पर आने वाली हर बेटी को पंचायत की तरफ से स्कूटी व लैपटॉप दिया जाएगा।
प्रोत्साहन अभियान का शुभारंभ इसी वर्ष से दसवीं में प्रथम स्थान पर आने वाली दो बेटियों को रेनू व मीनू को पंचायत की तरफ से सरपंच संदीप कुलहडिया ने स्कूटी देकर सम्मानित किया। सरपंच संदीप ने बताया कि ग्राम पंचायत ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान में अपनी तरफ से योगदान देने का यह छोटा सा प्रयास किया है ताकि गांव की बेटियों में पढाई के लिए प्रति प्रतिस्पर्धा का माहौल बने। दोनों छात्राएं एसएसएम स्कूल धमाना की छात्राएं हैं। रेनू ने दसवीं में 473 अंक लेकर 10 जीपीए और मीनू ने 473 अंक लेकर 9.80 जीपीए हासिल किया है।