हिसार

लुवास कर्मचारी सुनील लिपिक पद पर पदोन्नत

हिसार,
लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार विश्वविद्यालय में कार्यरत सुनील कुमार मैसेंजर को लिपिक के पद पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति के आदेश की प्रति कुलसचिव डॉ. हरीश कुमार गुलाटी ने सुनील कुमार को प्रदान की। कुलपति व कुलसचिव ने सुनील कुमार को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में और अधिक मेहनत व लगन से विश्वविद्यालय की सेवा करेंगे।
लुवास गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान दयानंद सोनी व पूर्व महासचिव ओमप्रकाश ने कुलपति डॉ. गुरदयाल ङ्क्षसह व कुलसचिव डॉ. हरीश कुमार गुलाटी का आभार व्यक्त किया व सुनील कुमार को पदोन्नति की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार विकास खरब, संघ के वरिष्ठ उपप्रधान विनोद सिंह, कैशियर हरिओम शर्मा, ऑडिटर अमित गुज्जर, सहायक शशि बाला आदि उपस्थित रहे।

Related posts

बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा की प्रश्नोत्तरी भाग-3 हुई जारी

वरिष्ठ नागरिकों को घर में ही नि:शुल्क सेवाएं देने के लिए केयर4आवर्स का हुआ शुभारंभ

आदमपुर : प्रध्यापक राकेश शर्मा को उपायुक्त ने किया सम्मानित