लुदास गांव में टॉपर छात्रा को लड्डुओं से तोलकर किया सम्मानित
हिसार,
नजदीकी गांव लुदास में रविवार को प्रतिभावान छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता बंसीलाल बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में एसडीएम अश्वीर नैन मुख्य अतिथि थे जबकि जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग व एसडीओ लीलूराम बिश्नोई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम के दौरान गांव के सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में टॉप करने वाली छात्रा संजना को लड्डुओं से तोलते हुए 21 हजार रूपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि नैन ने कहा कि ग्रामीण बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। अगर उन्हें भी सही मार्गदर्शन व सुविधाएं मुहैया कराई जाए तो वे भी देश विदेश में गांव का नाम रोशन कर सकती है। उन्होंने छात्रा संजना का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकारी स्कूल में पढक़र संजना ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए अन्य छात्राओं के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। इससे अन्य छात्राओं व बच्चों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने छात्रा की इस उपलब्धि के लिए सभी स्टाफ सदस्यों एवं अभिभावकों को बधाई दी। स्कूल प्राचार्या सुनीता रानी ने कहा कि छात्रा संजना एक साधारण परिवार से है और परिवार में कोई पढ़ा लिखा नहीं है, लेकिन फिर भी उसने बोर्ड मैरिट में स्थान बनाते हुए गांव व स्कूल का नाम रोशन किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के आयोजक बंसी बिश्नोई ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वे हर वर्ष गांव की होनहार बच्चियों को सम्मानित करते रहेंगे।
इस अवसर पर सरदार जसवीर सिंह, सरदार श्रवण सिंह, अखिल भारतीय ज्याणी खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ज्याणी, शेर सिंह नंबरदार, बीबरन कुमार, प्रेम हुड्डा, सोनिया दूहन, अर्चना, पूर्व सरपंच घड़सीराम, सतबीर जाखड़, संदीप लांबा, कुलदीप नागर, सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट बजरंग इंदल, पूनम बौद्ध, सुनीता, कुसुम, दिलबाग, बिजेंद्र सिंह, पुष्पा, ईश्वर, सुशीला, अनिता, प्रवीन, महाबीर बिश्नोई, सुंदर ज्याणी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।