हिसार

सीसवाल के फोटोग्राफर की सड़क हादसे में मौत

आदमपुर,
हिसार जिले में बरवाला के पास अचानक सड़क पर गाय आने से कार अनि​यंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवाया।

मृतक की पहचान सीसवाल निवासी 26 वर्षीय जोगिंद्र के रूप में हुई। वह फोटोग्राफी का काम करता था। बीते दिने राखी खास गांव में जलवा के प्रोग्राम की फोटोग्राफी के लिए गया था। सोमवार सुबह लौटते समय हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं।

मृतक के चाचा गोपाल सिंह ने बताया कि उसके भाई का लड़का जोगिंद्र का फोटो स्टूडियो है। वह रविवार को एक साथी के साथ राखी खास में जलवा के कार्यक्रम में फोटोग्राफी करने व वीडियो बनाने गाड़ी में गया। सुबह जोगिंद्र व उसका साथी अपनी कार में सीसवाल आ रहे थे।

इस दौरान ढाणी गारण के पास कार के आगे गाय आ गई। जोगिंद्र ने गाय को बचाने का प्रयास किया तो कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। कार ड्राइवर साइड से पेड़ से भिड़ी, जिसके कारण चालक जोगिंद्र के सिर में गहरी चोट लगी। अस्पताल में ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

वहीं कंडक्टर साइड में बैठे साथी को ज्यादा चोटें नही आई। मृतक जोगिंद्र का एक भाई है। पिता खेती करते हैं।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

राधे होली महोत्सव में घंटों झूमे श्रद्धालु

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन की पालना करते हुए घरों में ही रहे : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

ना आग जली…ना सीटी आई…और हो गए पकवान तैयार