हिसार

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में 10 रोगियों के हुए फ्री ऑप्रेशन

हिसार,
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा न्यू ऋषि नगर में संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में सफेद मोतिया के 10 निशुल्क ऑप्रेशन किये गये। ये ऑप्रेशन डॉ. वासुदेव बंसल व उनकी सहयोगी टीम ने किये।
ऑप्रेशन के दौरान केंद्र के अध्यक्ष सीए रामनिवास अग्रवाल, सचिव सुरेंद्र कुच्छल, ईश्वर गोयल बड़ोपलिया, मांगेराम गुप्ता, ऋषिराज बुड़ाकिया, मनीष जैन व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त केंद्र में संचालित लाला देवीचंद ग्रोवर कृत्रिम अंग निर्माणशाला द्वारा निर्मित कृत्रिम अंग दिव्यांग बंधुओं को नि:शुल्क वितरित किये गये।

Related posts

चबरवाल माइनर टूटी, आसपास की भूमि जलमग्न, पानी से वंचित रहे किसान

‘कामचोर व चापलूस कर्मचारियों के कारण हिसार डिपो प्रबंधन हुआ फेल’

Jeewan Aadhar Editor Desk

अम्बेडकर जयंती पर आर्यनगर में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में जलाए दीये-मोमबतियां