हिसार

आदमपुर : व्यापारियों व किसानों के पैसे हड़पने के आरोपी को नहीं मिली जमानत

आदमपुर,
आदमपुर में व्यापारियों व किसानों के पैसे लेकर फरार हुई फर्म मैं. रमेश कुमार राहुल कुमार व मैं रमेश कुमार अंकित कुमार के मालिक अंकित सिंगला की जमानत पर हिसार कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाया।

अभियुक्त अंकित सिंगला ​ने वकील के माध्यम से 20 जुलाई को जमानत की अर्जी लगाई थी। इस पर 24 जुलाई को बहस हुई। इसके बाद अदालत ने आज फैसला सुनाते हुए अंकित सिंगला की जमानत रद्द कर दी। वहीं पैसे लेकर फरार होने के मामले में अंकित सिंगला की कल फिर से हिसार में माननीय अभिषेक चौधरी की अदालत में पेशी होगी।

बता दें अंकित कुमार को हिसार पुलिस की अपराधिक शाखा ने आदमपुर से किसानों व व्यापारियों के पैसे लेकर फरार होने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। इस मामले में उसके पिता, भाई व महिलाएं भी अभियुक्त के रुप में शामिल है। फिलहाल ये सभी पुलिस पकड़ से बाहर चल रहे हैं।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लें युवा : डा. योगेश बिदानी

Jeewan Aadhar Editor Desk

बस स्टैंड पर खुला महिला ढाबा, 60 रुपये में मिलेगा घर जैसा खाना

हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा ने की निजी बस संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग