हिसार

कल्पना चावला कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रखवाले ही निकले चोर— मामला दर्ज

अग्रोहा,
गांव चिकनवास स्थित कल्पना चावला कॉलेज ऑफ एजुकेशन में उसके रखवाले ही चोर निकले। ग्रुप के मैनेजर प्रदीप कुमार ने अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनकी बिल्डिंग से 3AC, गद्दे, कुर्सियां, कालेज के कागजात व 25430 रुपए की नगदी चोरी हो गई। इसके अलावा बिल्डिंग में खड़ी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है।

प्रदीप कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि इस बिल्डिंग का कुछ हिस्सा श्री चैतन्य ग्रुप को दे दिया था जो यहाँ श्री चैतन्य एलिक्सिर फ्यूचर पाथवेस नामक संस्था चल रहे है। संस्था ने यहाँ पलवल से सिकंदर नामक व्यक्ति को हेड सुप्रिडेंट लगाया हुआ है, जिसने हिसार ब्रांच में हरपाल नामक व्यक्ति को सिक्योरिटी हेड बनाया हुआ है तथा दो गार्ड (संदीप व कुलदीप) दिन व दो गार्ड (विकास, संजय) रात कि डयूटी के लिए नियुक्त किये हुए है। इन्होने हमारे B.Ed कॉलेज (कल्पना चावला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चिकनवास) की बिल्डिंग से 3AC, गद्दे व कुर्सियां इन लोगों ने मिलकर चोरी कर लिए थे।

इसका एक वीडियो प्रूफ हमारे पास है। इनके श्री चैतन्य एलिक्सिर फ्यूचर पाथवेस, अग्रोहा ऑफिस की वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ये लोग रोज शराब पार्टी करते हैं। इस वीडियों में हमारा पूरा सामान दिखाई दे रहा है।

इस वीडियो में रीजनल इंचार्ज योगेश कुमार, संजय बिशनोई, सिकन्दर, योगेश तथा बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड विकास, संजय, एडमिनिस्ट्रेटर राजन वर्मा, सिकंदर तथा हरपाल शामिल है। इन्होंने हमारी गाड़ी संख्या HR-31G- 5900 (ETIOS) को मिलकर बुरी तरह से तोड़ दिया। उसमें एक बैग रखा हुआ था जिसमें कालेज के कागजात व 25430 रुपए की नगदी थी जोकि ये चोरी कर के ले गये। पुलिस ने प्रदीप कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

सांसद बृजेंद्र सिंह ने खुला दरबार लगाकर सुनी जनता की समस्याएं

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार 40 पैसा प्रति गाय देने की बात कहकर लगा रही है जख्मों पर नमक—दुष्यंत चौटाला

सामाजिक कार्यकर्ता ने फेसबुक पर मुहिम चला, जलने से घायल हुई बच्ची के लिए जुटाए पैसे