हिसार

दड़ौली निवासी युवक की एचआइवी व हैपेटाइटिस बी व सी की रिपोर्ट नेगेटिव

हिसार,
अग्रोहा मेडिकल कालेज में दाखिल कोरोना पॉजिटिव दड़ौली निवासी युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक की एचआइवी व हैपेटाइटिस बी व सी की भी जांच करवाई गई है।

हालांकि इन सभी टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। वहीं युवक में कोरोना संबंधित ज्यादा लक्षण नहीं हैं, जिसके चलते डाक्टर भी असमंजस में हैं क्योंकि युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट को स्ट्रोंग बताया गया है। युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दड़ौली गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था।

उसके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए गए थे हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव रही थी। गौरतलब है कि दड़ौली गांव का युवक गाजियाबाद से लौटा था। वह हिसार के सिविल अस्पताल में जांच के लिए पहुंचा था। जहां उसका सैंपल लिया गया था। सिविल अस्पताल में ट्राइएज में रविवार को खांसी-जुकाम, बुखार संबंधित लोगों ने जांच करवाई। वहीं बाहर जाने वाले लोग भी अस्पताल में चेकअप करवाने के लिए आ रहे है।

हिसार की डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि दड़ौली के युवक का हैपेटाइटिस बी, सी और एचआइवी टेस्ट करवाया गया था। उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Related posts

सर्वश्रेष्ठ समाजिक कार्यकर्ता अवार्ड से बैनीवाल हुए सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk

पुत्रवधू से छेड़छाड़ का विरोध किया तो पूर्व मंत्री के फूफा को पीट-पीटकर मार डाला

Jeewan Aadhar Editor Desk

नृसिंह भगवान करते सभी कष्ट दूर : साध्वी करूणागिरी