हिसार,
हिसार के सातरोड क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एक साथ दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हिसार में चिंता की लहर दौड़ गयी है और स्वास्थ्य विभाग में भी हलचल बढ़ गयी है। ये दोनों पॉजिटिव मरीज उस परिवार के सदस्य हैं जो दो दिन पहले मुम्बई से हिसार पहुंचा था। ये परिवार पिछले 20 साल से मुम्बई में रह रहा है और रविवार को ही हिसार आया था। इस परिवार में 35 वर्षीय महिला व उसका 15 वर्षीय पुत्र पॉजिटिव मिले हैं जबकि महिला का पति, उसकी लडक़ी व परिवार के चालक का सैम्पल लिया गया था जो नेगेटिव आया है। अब सातरोड इलाके में दो पॉजिटिव मिलने के बाद उस क्षेत्र के लोगों की समस्या बढ़ गयी है क्योंकि इस क्षेत्र को अब कंटेनमेंट क्षेत्र में डाल दिया जायेगा। साथ ही आसपास के कुछ इलाके को बफर जोन में डाला जायेगा। इन क्षेत्रों में 28 दिन तक कोई गतिविधि नहीं हो पायेगी।
हिसार के सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा के अनुसार इन दोनों मरीजों की गिनती हिसार के मरीजों में नहीं होगी। ये परिवार पिछले 20 सालों से मुम्बई में रह रहा था और हाल ही में हिसार आया था। इस कारण इन पॉजिटिव मरीजों की गिनती हिसार में न होकर मुम्बई में ही होगी। बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी हिसार के बीएसएफ कैम्प में एक जवान कोरोना पॉजिटिव मिला था। उसकी गिनती भी दिल्ली के कोरोना पॉजिटिव मरीजों में की गयी है क्योंकि वो भी हाल ही में दिल्ली हेडक्वार्टर से हिसार ड्यूटी पर आया था।
सरकारी तंत्र के अनुसार चाहे इन कोरोना पेशेंट की गिनती हिसार के पेशेंट्स में न हो लेकिन हिसार में फिलहाल तीन कोरोना मरीज आ चुके हैं, जिनके कारण हिसार के दो बड़े क्षेत्र कंटनेमेंट जोन में शामिल हो गये हैं। जैसे जैसे बड़े शहरों या हॉट जोन से लोग हिसार पहुंच रहे हैं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढऩे की आशंका भी वैसे ही बढ़ रही हैं। लॉकडाउन में ढील के कारण भविष्य में कोरोना पॉजिटिव और मरीज बढऩे की भी आशंका है।