हिसार

तेजबीर के कदमों से ज्यादा तेज निकले आदमपुर पुलिस के कदम

आदमपुर,
खैरमपुर निवासी तेजबीर उर्फ सेठी को आदमपुर पुलिस ने कोहली—महलसरा रोड से गिरफ्तार कर लिया। तेजबीर उर्फ सेठी पर अवैध शराब का कारोबार करने का आरोप है। पुलिस उसके पास से एक कट्टे में अवैध शराब की बोतलें भी बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक, आदमपुर पुलिस के ईएचसी सुरेंद्र सिंह व एसपीओ जयबीर कोहली—महलसरा रोड पर गश्त पर थे। इसी दौरान उनको देखकर एक युवक कंधे पर सफेद कट्टा रखकर तेज कदमों से वापिस मुड़कर खेतों की तरफ जाने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे आवाज देकर रुकने को कहा। लेकिन वह आवाज को अनसुना करके तेज कदमों से खेतों की तरफ चलता रहा।

पुलिस ने उसका पीछा करके उसे पकड़ लिया और उसके पास से बरामद कट्टे की तलाशी ली तो उसमें से अवैध देशी शराब की 8 बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी की पहचान खैरमपुर निवासी तेजबीर उर्फ सेठी के रुप में की। आदमपुर पुलिस ने तेजबीर के खिलाफ धारा 61/4/20 Ex. Act अबेन्टमेन्ट ACT 2020 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

भाजपा सरकार ने किया देश की सेना को कमजोर करने का प्रयास : मनोज राठी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आईटीसी के बी नैचुरल और एमवे इंडिया ने इम्यूनिटी फ्रूट बेवरेज लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया

जिला बाल कल्याण परिषद ने शुरू की मनोवैज्ञानिक परामर्श परियोजना

Jeewan Aadhar Editor Desk