हिसार

श्रीराम गहरी नींद में सोते रहे और चोर फर्राटा लेकर हुआ फुर्र

हिसार,
श्रीराम घर के बाहर सोता रहा लेकिन हवा दे रहा फर्राटा पंखा चोर लेकर फुर्र हो गए। श्रीराम को इस बारे में कुछ पता भी नहीं चला। सुबह जग उठकर देखा तो पंखा गायब मिला। बाद में जांच के बाद पता चला की उसका पंखा चोरी हो गया है।

पुलिस को दी शिकायत में धान्सु निवासी श्रीराम के बेटे सुनील कुमार ने बताया कि उसके पिता श्रीराम घर के बाहर फर्राटा पंखा लगाकर सोते हैं। इसी क्रम में 20/21 जुलाई की रात्रि भी वे घर के बाहर सो रहे थे। इस दौरान रात करीब 2 बजे उनका पंखा चोरी कर लिया गया। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर पता चला है कि पंखा सरसौद निवासी अमित ने चुराया है। पहले भी वह चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है।

हिसार सदर पुलिस ने सुनील कुमार की शिकायत पर अमित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

आदमपुर : किसान के बेटे ने आईआईटी में बनाया स्थान

आदमपुर : बदली धरती—बदली मिट्टी, कपास की पैदावार और कॉटन व्यापार लगेगा बड़ा झटका

आदमपुर में नवरात्र व श्रीराम नवमी पर कार्यक्रम 6 से