हिसार

घोर कलयुग : दूध न देने पर गाय को लाठियों से पीटकर कर मार डाला

पुलिस व गौ सेवक पहुंचे मौके पर, गाय को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

हिसार,
शहर के पटेल नगर में एक व्यक्ति ने दूध न देने पर अपनी गाय को पीट पीट कर मार डाला। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने सुब गाय का दूध निकालना चाहा, लेकिन गाय ने दूध नहीं दिया। उसने दो तीन बार ऐसा करके देखा लेकिन गाय ने दूध नहीं दिया।
इससे गुस्साए गाय मालिक मोहित ने घर में पङा लट्ठ उठाया और गाय को पीटना शुरू कर दिया। वह गाय को तब तक पीटता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। आसपास के लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना और उनसे भी झगड़ा करने लगा। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पीएलए पुलिस चौकी में दी तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया।
मौके पर पुलिस व गौ सेवक भी पहुंच गए। गौ सेवकों ने गाय का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की। इस पर पुलिस ने गाय को सरकारी पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था।

Related posts

अणुव्रत ज्योति नि:शुल्क साक्षरता एवं शिक्षा केंद्र के 9वें सत्र का शुभारंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुरू जम्भेश्वर के बताए दूसरे नियम ‘पांच ऋतुवंती न्यारो’ का पालन करें

डिप्टी स्पीकर को रिटायर्ड ईटीओ ने दिया 21 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक