हिसार

आदमपुर : घर पर बेटी को छोड़कर मां—बाप गए बाजार, पीछे से…

आदमपुर,
मां—बाप घर पर 16 साल की बेटी को छोड़कर किसी काम से बाजार गए। दोपहर को वापिस आए तो बेटी घर पर नहीं मिली। इसके बाद आस—पड़ोस में छानबीन की, लेकिन बेटी का कहीं कुछ पता नहीं चला। थक—हारकर परेशान मां ने आदमपुर पुलिस को बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दी है।

मंडी आदमपुर की एक कॉलोनी में रहने वाली गृहणी ने आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 18 अगस्त को घर अचानक कहीं चली गई। गृहणी ने बताया कि सुबह मैं अपनी पति के साथ कहीं काम से गई थी। इस दौरान उसकी बेटी घर पर थी। दोपहर करीब 12 बजे जब हम वापिस घर आए तो बेटी घर पर नहीं थी।

इसके बाद उन्होंने आस—पड़ोस व रिश्तेदारी में अपनी बेटी की तलाश की। लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। आदमपुर पुलिस ने गृहणी की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

20 रुपये में मिलेगा एक लीटर सरसों का तेल

मिशन चहक के तहत पांचवा शिविर आयोजित, 292 महिलाओं ने लिया हिस्सा

डॉ. नरेश जिंदल पशु चिकित्सा जनस्वास्थ्य एवं महामारी विज्ञान विभाग के नए विभागाध्यक्ष नियुक्त