हिसार

आदमपुर : ना कोरोना…ना ही ब्लैक फंगस..शुगर बना मौत का कारण

आदमपुर (अग्रवाल)
मंगलवार को एक अमंगल खबर निकलकर आई। मंडी आदमपुर के युवा सीमेंट व्यापारी की असमय मौत हो गई। शुरुआती दौर में कहा जा रहा था कि उनको कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस था। लेकिन उनकी दोनों रिपोर्ट नेगिटिव आ गई।
बाद में पता चला कि हाई शुगर के कारण मौत हो गई। आदमपुर क्षेत्र में कोरोना काल में हाई शुगर के कारण यह पहली मौत है।
जानकारी के मुताबिक, 45 वर्षीय सीमेंट व्यापारी श्रवण कुमार के कुछ समय से शुगर की समस्या थी। उनका उपचार हिसार के चुड़ामणि अस्पताल में चल रहा था। इस दौरान उनकी हालत बिगड़ती चली गई और आज उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से आदमपुर में शोक की लहर फैल गई।

Related posts

अनिल बंसल के बेटे मुकुल बंसल का आकस्मिक निधन, शाम 5 बजे होगा अंतिम संस्कार

निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सेक्टर एसोसिएशनों ने रखी मांगें

पिकअप-कार की भिड़ंत में पत्रकार कुलश्रेष्ठ व उनके भाई दीपक कक्कड़ का निधन, पांच घायल