हिसार

आदमपुर : खाना खाकर परिजनों के पास सोई छात्रा हुई लापता

आदमपुर,
गांव आदमपुर से एक युवती संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई। युवती बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। आदमपुर पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में युवती के भाई ने बताया कि 25 अगस्त को उसकी बहन खाना खाकर परिजनों के साथ सोई थी। 26 अगस्त को सुबह करीब 6 बजे जब उनकी नींद खुली तो चारपाई से उसकी बहन गायब थी। आस—पड़ोस में पूछने पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद जान—पहचान की जगहों पर उसकी तलाश की गई लेकिन उसके बारे में किसी से कोई जानकारी नहीं मिली।

युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। आदमपुर पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवती की तलाश आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

सेक्टर 33 वासियों के आमरण अनशन से खुली एचएसवीपी अधिकारियों की नींद

किसानों को अपमानित करना बंद करे सरकार, तिरंगे का अपमान करने वाले को पकड़े : किरमारा

बुक डिपो व पंखों की दुकानों सहित चार श्रेणियों के कामों को करने की मिली अनुमति