हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन की जनस्वास्थ्य विभाग ब्रांच की बैठक में कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन की जनस्वास्थ्य विभाग ब्रांच की बैठक ब्रांच प्रधान रमेश आहुजा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन ब्रांच सचिव अभयराम फौजी ने किया। बैठक में कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर विचार किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए ब्रांच प्रधान रमेश आहुजा ने बताया कि कच्चे कर्मचारियों के ईपीएफ का हिसाब देने, ईएसआई कार्ड जारी करवाने, लंबे समय से बकाया वेतन का भुगतान करने व मैडिकल कैशलैस की सुविधा के लिए कार्ड जारी करवाने आदि मुद्दों को लेकर यूनियन जिला कमेटी कई बार अधीक्षक अभियंता को लिखित व मौखिक तौर पर अवगत करवा चुकी है, लेकिन अधीक्षक अभियंता इन मुद्दों का समाधान करने की बजाय अडिय़ल रवैया अपनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि अधीक्षक अभियंता के अडिय़ल रवैये के खिलाफ 25 मार्च को प्रात: 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक एक दिन का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। ब्रांच प्रधान रमेश आहूजा ने बताया कि धरना में जनस्वास्थ्य शाखा हिसार के सैंकड़ों कर्मचारी बढ़चढ़ कर भागीदारी करेंगे।
बैठक में ब्रांच कैशियर औमप्रकाश माल, ब्रांच उपप्रधान पवन शर्मा, वजीर सिंह रंगा, सहसचिव सुरेश लाम्बा, ऑडिटर सुरेंद्र चहल, रामू शर्मा, सोनू, प्रवीन कुमार आदि भी मौजूद रहे।