हिसार

आदमपुर : सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत, अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज

आदमपुर,
सड़क हादसे में एक 10 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे गांव कोहली में गौशाला मोड़ के पास हुआ। आदमपुर पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में कोहली निवासी राकेश नूनियां ने बताया कि उसका 10 वर्षीय बेटा समर नूनियां शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे साइकिल लेकर स्कूल की कापी लेने ढ़ाणी से गांव में गया था। इसी दौरान वो और उसका भांजा समीर फ्रांसी भी पैदल उसके पीछे किसी काम से गांव की तरफ जा रहे थे। रस्ते में कोहली गौशाला मोड़ के पास एक फ़ॉर्च्यूनर गाड़ी एचआर 21 क्यू—0888 ने समर नूनियां की साइकिल में सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही समर नूनियां सइकिल सहित उछल कर दूर जा गिरा और फ़ॉर्च्यूनर चालक मौके से फरार हो गया। समर नूनियां को काफी चोट लगी। मौके पर आई एक पिकअप गाड़ी का चालक उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले गया। पीछे—पीछे मैं और मेरा भांजा समीर फ्रांसी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद समर नूनियां को मृत घोषित कर दिया। शनिवार को आदमपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता के बयान पर पुलिस ने अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ धारा 279/427/304 ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर तलाश आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

सेक्टरों की सड़कों पर बेसहारा पशुओं के कारण रात के समय सेक्टरवासी हो रहे है चोटिल

आल इंडिया मिल्ट्री स्कूल इंट्रेस टॉपर्स को राह ग्रुप ने किया सम्मानित

किसान 15 से करवाएं भावांतर भरपाई योजना में पंजीकरण

Jeewan Aadhar Editor Desk