हिसार

छात्रों ने रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में की हड़ताल, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बालसमंद (लौरा)
रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल में अब छात्र भी कूद पड़े है। बालसमंध आईटीआई में आज छात्रों ने कलासों को छोड़कर हड़ताल की। छात्रों ने हरियाणा रोडवेज को प्रदेश की शान बताते हुए सरकार द्वारा किलोमीटर के हिसाब से चलाने वाली निजी बसों का विरोध किया। हड़ताली छात्रों ने साफ किया कि यदि सरकार ने जल्द ही रोडवेज की बसों की हड़ताल को समाप्त नहीं करवाया तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जायेंगे।

इस दौरान छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों ने कहा ​वे पूरी तरह से रोडवेज की बस में यात्रा करेंगे। रोडवेज की बसों में छात्र वर्ग की हित है। ऐसे में सरकार को निजी बसों के स्थान पर सरकारी बसों को चलाने पर ध्यान देना चाहिए। छात्रों ने कहा कि प्रदेश सरकार को हठधर्मिता को त्यागते हुए तुरंत निजी बसों का टेंडर रद्द करके रोडवेज बसों की हड़ताल को खुलावाना चाहिए।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर को तेजी से उजाड़ रहा है डिब्बे और फट्टी का खेल

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिना खरीद सुनिश्चित किए समर्थन मूल्य बढ़ाना केवल बीजेपी का चुनावी जुमला- गंगवा

फसल अवशेषों का आधुनिक तकनीकों व मशीनों से करें प्रबंधन : डॉ. आर.एस. हुड्डा