हिसार

आदमपुर : पति—पत्नी में हुई कहासूनी, पत्नी घर छोड़कर गई, पति ने पुलिस से लगाई गुहार

आदमपुर,
पति—पत्नी में हुई आपसी कहासूनी के बाद नराज पत्नी घर छोड़कर चली गई। अब पति अपनी पत्नी की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है। मामला गांव मोड़ाखेड़ा है। यहां पति—पत्नी में किसी बात को लेकर हुई तकरार के बाद बीबी घर छोड़कर कहीं चली गई। अब पति की शिकायत पर आदमपुर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में मोड़ाखेड़ा निवासी हवासिंह ने बताया कि 3 सितम्बर को सुबह करीब 8 बजे उसकी अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासूनी हो गई। इसके बाद वह घर से बाहर चला गया। करीब 2 घंटे बाद वापिस घर आया तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। आसपास पता करने पर कहीं भी उसका पता नहीं चला।

इसके बाद उसके मायके और रिश्तेदारी में भी पता किया तो उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। हवासिंह ने बताया कि 42 वर्षीय उसकी पत्नी का देर रात तक कहीं कुछ पता नहीं चला। आदमपुर पुलिस ने हवासिंह की शिकायत पर धारा 346 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर महिला की तलाश आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

एलिमेंटरी स्कूल हैडमास्टरों ने शिक्षामंत्री को मांग पत्र सौंपा

आदमपुर में बुधवार सुबह की शुरुआत बारिश के साथ

शीतकालीन अवकाश के बाद सरकारी व निजी स्कूलों में सोमवार से लगेंगी कक्षाएं