हिसार

विभिन्न मांगों को लेकर आदमपुर के लोग मिले रेलवे अधिकारी से


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

आदमपुर,
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में सुधार की मांग को लेकर आदमपुर का एक प्रतिनीधि मंडल रेलवे के प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक नरसिंह से मिला। पीसीसीएम से मुलाकता करके प्रतिनीधि मंडल ने 9 सूत्रीय मांगपत्र उनको सौंपा। पीसीसीएम ने मांगपत्र को लेते हुए कुछ समस्याओं का तुरंत समाधान का आश्वासन दिया जबकि कुछ मांग अलग—अलग विभागों को भेजने का आश्वासन दिया।

प्रतिनीधि मंडल में शामिल महेंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि पंडित राजेंद्र हलवाई की अगुवाई में पीसीसीएम से मिलकर आदमपुर में गोरखधाम एक्सप्रेस का स्टॉपिज देने, रेलवे स्टेशन पर बने शौचालयों की सफाई, महिला शौचालयों को अलग से बनवाने, जवाहर नगर की तरफ प्लेटफार्म बनवाने, जवाहर नगर की तरफ से रेलवे प्लेटफार्म तक पैदल पथगामी मार्ग बनवाने, पार्किंग सुविधा देने, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने, स्टेशन के दोनों तरफ हाई मास्क टावर लगवाने, 40 साल से चल रहे भंडारे को परमिशन देने तथा स्टेशन के आगे व पीछे खाली पड़ी सुनसान जगहों पर पार्क विकसीत करने की मांग रखी।

आदमपुरवासियों की कुछ मांगों को रेलवे अधिकारी ने मौके पर मान लिया तथा ​कुछ मांगों को दूसरे विभागों में भेजकर जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गुलशन खेतरपाल, कश्मीरी ऐलावादी, श्याम लाल, पवन कुमार, अनिल कुमार, शंकरलाल, रामकुमार, नरेंद्र कुमार, प्रताप सिंह, संतलाल,महेश कुमार, राजकुमार, रामकिशन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts

आबियाना वसूली को लेकर नायब तहसीलदार ने ली बैठक

प्रदेश में 29 महिला कॉलेज खोलने का निर्णय स्वागत योग्य : सोनाली

चूली बागड़ियान से बिन दुल्हन के लौटी बरात