आदमपुर,
त्योहार का मौसम आते ही आदमपुर में सैंपलिंग का भय गरीब दुकानदारों में दिखाई देने लगा है। इसी कड़ी में सोमवार को आदमपुर के मुख्य बाजार में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने डा. योगेश कादियान की अगुवाई में दुकानों पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न वस्तुओं सैंपल लिए हैं। सैंपल को लेकर लैब में भेजा जाएगा। लैब की रिपोर्ट के अनुसार अगामी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, टीम ने आदमपुर में 3 दुकानों में विभिन्न समानों के सैंपल लिए। बाद में भाजपा नेता मुनीश ऐलावादी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विभाग की टीम से बातचीत करके व्यापार मंडल धर्मशाला में व्यापारियों व विभाग की टीम की बैठक करवाई। टीम की अगुवाई कर रहे डा. योगेश कादियान का कहना है कि सैंपल भरने का उद्देश्य किसी को प्रताड़ित करना नहीं है बल्कि विभाग आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सैंपलिंग करता है। उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदार मिलावटी समान व एक्सपायरी डेट का समान बेचते हैं। ऐसे में उपभोक्ता पैसे देकर भी बिमारी को खरीद लेता है। सैंपलिंग का उद्देश्य बाजार में अच्छी क्वालिटी का समान बिकवाना होता है। दुकानदार व व्यापारियों को मापदंड पर खरा उतरने वाला समान ही दुकानों में रखना चाहिए। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे अपने दुकानों के कागजात जल्द से जल्द पूरे करे। इस दौरान उन्होंने खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को कागजात से संबंधी पूर्ण जानकारी भी प्रदान की।
विधायक राजस्थान में व्यस्त, जनता में आदमपुर में पस्त
कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने के बाद आदमपुर की जनता ने सोचा था कि अब उनको इंस्पेक्टर राज से छुटकारा मिलेगा। लेकिन यह केवल भ्रम ही निकला। कुलदीप बिश्नोई और आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई आदमपुर को छोड़कर राजस्थान के चुनावों में व्यस्त है। उनके पीछे से आदमपुर में त्योहारी सीजन आते ही फिर से सैंपलिंग का दौर आरंभ हो गया है। दुकानदारों का कहना है कि खाद्य सुरक्षा विभाग को सैंपल भरने है तो फैक्ट्री में जाकर भरने चाहिए। वे महज 10 प्रतिशत कमीशन पर माल बेचकर अपना परिवार पाल रहे हैं। ऐसे में उनकी दुकान का सैंपल भरकर उनमें भय पैदा करने का काम किया जा रहा है।
कांग्रेस ने की कार्रवाई की निंदा
कांग्रेस नेता प्रदीप बेनिवाल व भूपेंद्र कासनियां ने कहा कि आदमपुर का विधायक सत्ता पक्ष में होने के बाद भी यहां के दुकानदार व व्यापारियों को नजायज रुप से तंग किया जा रहा है। इसका अर्थ यह है कि या तो सरकार का भय अधिकारियों में नहीं रहा या फिर आदमपुर का विधायक बिल्कुल असहाय है। विधायक की सरकार में किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं है। खाद्य आपूर्ति विभाग का खौफ इस कदर दुकानदारों में देखने को मिला कि उनके आने की सूचना मिलते ही पूरा बाजार एकदम से बंद हो गया। कांग्रेस नेताओं ने सैंपलिंग की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि छोटे दुकानदार व व्यापारियों को तंग करने के स्थान पर विभाग को होलसेलर्स या कम्पनी की मिल में जाकर सैंपलिंग करनी चाहिए। उन्होंने कहा त्योहार का सीजन आने पर विभाग नींद से जागता है और दुकानदारों को परेशान करने के लिए पूरे प्रदेश में फैल जाता है। उन्होंने कहा कि विभाग का काम केवल और केवल छोटे दुकानदारों को परेशान करके उनके तीज—त्योहार को कड़वा करना भर है।