सीएम विंडो व उपायुक्त को शिकायत के बाद भी स्थित जस की तस, अब बिजली मंत्री से मिलेगा पीडि़त किसान
हिसार,
निकटवर्ती गांव किरोड़ी निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र राम किशन ने कहा है कि लाखों रुपये जमा करवाने व आवेदन के तीन वर्ष बाद भी कनेक्शन न देकर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। बिजली निगम द्वारा उनके साथ किए जा रहे भेदभाव व ढुलमुल रवैये के चलते वे दो दिन बाद गांव कनौह पहुंच रहे बिजली मंत्री रणजीत सिंह के समक्ष अपनी समस्या रखेंगे।
किसान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वे गांववासियों के एक शिष्टमंडल के साथ बिजली मंत्री को अपनी समस्या से अवगत करवाएंगे कि किस तरह से पिछले तीन वर्षों से ट्यूबवैल कनेक्शन के नाम पर बिजली निगम द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है। किसान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने 2018 में अपने खेत के लिए ट्यूबवैल कनैक्शन के लिए आवदेन किया था। इसके तहत 21 दिसम्बर 2018 को बिजली विभाग की मांग पर उन्होंने 30 हजार रुपये व 28 अप्रैल 2021 को एक लाख 23 हजार 244 रुपये जमा करवा दिए। इसके उपरांत बार-बार उन्होंने एसडीओ से ट्यूबवैल कनेक्शन के लिए संपर्क किया लेकिन ट्यूबवैल कनेक्शन नहीं दिया गया। इसके बाद 50 हजार 700 रुपये की राशि और जमा करवाने का नोटिस उन्हें मिला उन्होंने उक्त राशि भी 16 जून 2021 को जमा करवा दी। इसके उपरांत भी उन्हें ट्यूबवैल का कनेक्शन नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सीएम विंडो पर की तो 13 नवम्बर 2021 को 63 हजार 721 रुपये की राशि और जमा करवाने का नोटिस उन्हें दिया गया तो उन्होंने वह राशि भी जमा करवा दी लेकिन इसके बावजूद भी आज तक उनके ट्यूबवैल का कनेक्शन नहीं किया गया है जबकि उन्होंने निगम द्वारा मांगी गई पूरी राशि भी जमा करवा दी है। वर्षों से ट्यूबवैल कनेक्शन नहीं मिलने से उनकी फसलों का भारी नुकसान हो रहा है। सुरेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत उपायुक्त के समक्ष भी की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के इस रवैये से परेशान होकर अब वे गांव वालों के साथ बिजली मंत्री रणजीत से से मिलेंगे और उनके सामने अपनी समस्या रखेंगे।