हिसार

महाबीर कालोनी जलघर में फिर हुआ हादसा, राजेश हिन्दुस्तानी लंबे समय से उठा रहे जलघर की दीवारों को ऊंचा करने की मांग

जलघर में बच्चे की डूबने से मौत, राजेश हिन्दुस्तानी ने दु:ख जताया

राजेश हिन्दुस्तानी के महाबीर कालोनी जलघर के सामने अनशन को हुए 223 दिन

हिसार,
‘जागो मानव बनो इंसान’ संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि महाबीर कालोनी जलघर में फिर से हादसा हो गया। यहां जलघर में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई और एक घर का चिराग बुझ गया। मृतक बच्चा वाल्मीकि बस्ती से विजय वाल्मीकि का 13-14 वर्षीय बच्चा नोनी था।
राजेश हिन्दुस्तानी को जब इसकी सूचना मिली तो वे तुरंत वहां पहुंचे। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि वे लंबे समय से जलघर की दीवारों को लगभग 10 फिट कंकरीट की मजबूत ऊंची करने की मांग उठा रहे हैं लेकिन विभाग लगातार उनकी मांग को अनसुना कर रहा है। जलघर टैंक की दीवारों को 4-5 फिट व बाहरी चारदिवारी को 10 फिट कंटीली तारों के साथ ऊंचा कंकरीट का मजबूत कर देने से न ही तो जलघर में कोई पशु व अन्य लोग जा सकेंगे और न ही गंदगी मिलेगी। जलघर में आए दिन होने वाली घटनाएं भी नहीं होंगी। जलघर के चारों ओर आबादी होने व जलघर की छोटी-छोटी दीवारें होने से जलघर में कूड़ा-कर्कट मिलता रहता है जिससे पानी दूषित होता है। आवारा पशु इत्यादि भी जलघर में घूमते रहते हैं। यदि जलघर टैंक व चारदिवारी को ऊंचा कर दिया जाए तो इन सभी समस्याओं से निजात मिलेगी और पानी में भी गंदगी नहीं मिलेगी। इसके साथ ही जलघर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं होगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जलघर टैंक की अच्छी तरह से सफाई व मुरम्मत करवाकर टैंक की दीवारों व जलघर की चारदिवारी को ऊंचा करवाया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार के हादसे न होने पाएं।

Related posts

स्वास्थ्य विभाग ने झुग्गियों में चलाया मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम

अपने 2 भाईयों को गोली मार फरार हेड कॉन्स्टेबल का मिला शव, कनपटी पर लगी मिली गोली

24 लाख रुपए की नकली करंसी के साथ युवक गिरफ्तार