हिसार

हिसार से राधेकृष्ण बड़ा मंदिर भक्त परिवार का पहला जत्था वृंदावन कुंभ स्नान करके आया

कुंभ स्नान के साथ साथ ब्रज यात्रा कर भक्तों ने विशेष पुण्य लाभ लिया

हिसार,
खजांचियान बाजार स्थित श्री राधेकृष्ण बड़ा मंदिर से भक्तों का पहला जत्था वृंदावन का कुभ स्नान करके वापिस आया। मंदिर के महंत राहुल शर्मा ने बताया कि माघ महीने का इस वर्ष यमुना मैया वृंदावन का विशेष कुंभ स्नान बसंत पंचमी को आरंभ हुआ। इस विशेष पर्व पर श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर से पहला जत्था यमुना मैया में स्नान करके बड़े हर्षोलास से वापस आया। यह कुंभ स्नान अभी सवा महीने चलेगा राधे कृष्ण भक्त परिवार के सदस्यों ने कुंभ स्नान के साथ-साथ ब्रज यात्रा का आनंद भी लिया। इसमें मुख्य रूप से भक्तों ने कोकिलावन, शनिदेव मंदिर, नंद बाबा के नंदगांव मंदिर, बरसाना में राधा रानी का मंदिर व राधा रानी की माता कीर्ति जी के मंदिर के विशेष दर्शन किए। गोवर्धन जी की फेरी व फेरी पर सभी मंदिरों व राधा कुंड के दर्शन भी किए। इसके पश्चात सभी भक्तों ने वृंदावन में श्री बांके बिहारी राधारमण प्रेम मंदिर, निधि वन, वृंदावन की फेरी कर पुण्य लाभ कमाया। श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर से हर महीने वृंदावन के लिए विशेष बस भी जाती है जिससे लोग हर महीने की गौवद्र्धन फेरी व वृंदावन की फेरी भी करते हैं इस बार भक्तों के विशेष आग्रह पर हरिद्वार में गंगा मैया में लगने वाले कुंभ के लिए भी मंदिर से विशेष बस जायेगी।

Related posts

मुकलान गांव मेंं 35 किलोग्राम देशी घी व 60 किलो औषधीय सामग्री के साथ हवन का आयोजन

आदमपुर मार्केट कमेटी सचिव सस्पेंड, मेवात भेजा

दीप नगर व विशाल नगर में गलियों में बहता पानी बना लोगों के लिए परेशानी का सबब