हिसार

आदमपुर में आकर अग्रोहा, भट्टू, भूना, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा के लोग भी हुए नाचने को मजबूर—जानें विस्तृत जानकारी

आदमपुर,
डांडिया का दौर शुरू हुआ तो देखते ही देखते कुर्सियां छोड़ महिलाएं व पुरुष स्टिक लेकर आ गए। फिर तो डांस का धमाल ऐसा मचा कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए। जिसे देखो वही थिरक रहा था, अजब सी मस्ती थी। कुछ ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला आदमपुर में भारतीय युवा अग्रवाल विकास परिषद द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव में। कार्यक्रम में दर्शकों ने डांडिया की धुनों पर थिरकते हुए जमकर धमाल मचाया।

शुभारंभ हिसार बिश्नोई सभा के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बैनीवाल, विकास गुप्ता, दयानंद जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया जबकि अध्यक्षता रणवीर शर्मा व भूपेंद्र बैनीवाल ने की। कार्यक्रम में मदर्स प्राइड स्कूल, गुरु द्रोणाचार्य कन्या महाविद्यालय, कन्या विद्यालय, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के विद्यार्थियों, आरडी डांस ग्रुप व डी-थ्री डांस अकेडमी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया।

पूरे कार्यक्रम में ऐसा लगा जैसे सारा आदमपुर ही थिरक रहा है। उत्सव में आदमपुर के अलावा अग्रोहा, भट्टू, भुना, हिसार, फतेहाबाद व सिरसा से लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में सुनील-प्रियंका स्वाती बैस्ट कपल व रविना गर्ग को डांडिया क्वीन चुना गया। कार्यक्रम में मंच संचालन हिमानी व राकेश शर्मा ने किया। अतिथियों को परिषद के अध्यक्ष अमित गोयल, मुकेश गोयल, नरेश गोयल व मुकेश खैरमपुरिया ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर सुभाष गोयल, जिला पार्षद वीर सिंह राड़, सतपाल भांभू, डा. सुनील, डा.शबनम यादव, संदीप बिल्लेवाल, धर्मवीर जांगड़ा, सुभाष सोनी, दिनेश गुप्ता, सुरेंद्र करीर, संकित-अंकित बंसल, अशोक गुप्ता, अनिल शर्मा, संजय कुमार सोनी, हेमंत कुमार, राजेश बंसल, रितेश गर्ग, संदीप मित्तल, सोनू, दीपक बरासरी, अजय मित्तल, अमित भाणा आदि मौजूद रहे।

Related posts

कैप्टन भूपेन्द्र के जिला अध्यक्ष बनने पर विजय बाली ने दी बधाई

30 मार्च 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

डीसी ने दिए जिला पुस्तकालय में वर्तमान परिपेक्ष्य के अनुरूप पाठन सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश