हिसार

आदमपुर : शिव कॉलोनी में हमलावरों ने किया 2 घरों पर हमला, लोग दहशत में—पुलिस मौके पर पहुंची

आदमपुर,
शिव कॉलोनी में रात करीब साढ़े आठ बजे कुछ हमलावरों ने एक घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और घर के शीशों को तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस पीड़ित परिवार से पूछताछ कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्राह्मण धर्मशाला के साथ वाली गली में कश्मीरी लाल व उसके भाई के घर पर करीब साढ़े आठ बजे 3/4 युवकों ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने कश्मीरी लाल की गाड़ी को बुरी तरह से तोड़ दिया। इसके बाद घर पर ईंट—पत्थर बरसाने आरंभ कर दिए। इससे घर पर लगे शीशे टूट गए। अचानक हुए हमले से पूरी गली में दहशत फैल गई।

लोग कुछ समझ पाते इससे पहले हमलावर अभद्र भाषा में कुछ बोलते हुए मौके से चले गए। शांतिप्रिय क्षेत्र में इस तरह की घटना से लोगों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Related posts

सड़क हादसे में कलाकार की मौत, बिश्नोई समाज ने जताया शोक

Jeewan Aadhar Editor Desk

किन्नू में सूत्रकृमि की समस्या और उसका समाधान के प्रति किया जागरूक

Jeewan Aadhar Editor Desk

आर्ट ऑफ लिविंग ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में योग साधकों को करवाया ध्यान अभ्यास

Jeewan Aadhar Editor Desk