हिसार

सर्व कर्मचारी संघ ने शहीदी दिवस पर शहीदों को किया नमन

कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जनता से की सरकार व प्रशासन के निर्देशों की पालना करने की अपील

हिसार,
शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर आज सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा की हिसार ब्लॉक की टीम ने हिसार शहर में उनकी प्रतिमाओं पर माल्र्यापण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान सुरेंद्र मान व सचिव सुभाष गुर्जर ने कहा कि आज हम जिस खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं वो भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव सहित अन्य क्रांतिकारियों के बलिदान की बदौलत ही संभव हो पाया है। इसलिए हम सभी को आजादी के महत्व को समझना चाहिए और शहीदों के सपनों के राष्ट्र का निर्माण करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। शहीदों के दिखाए रास्ते पर चलकर ही हम ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में कोरोना वायरस के चलते जिस प्रकार के हालात उत्पन्न हुए हैं। उसका हम सभी को मिलकर सामना करना होगा, क्योंकि सरकारी कर्मचारी नगर निगम, अग्रिशमन, स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, रोडवेज विभाग, पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी व जिला प्रशासन के आधीन काम करने वाले सभी विभागों के कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डाल कर हम सभी की रक्षा कर रहे हैं।
ब्लॉक प्रधान सुरेंद्र मान ने कहा कि प्रदेश व देश के सभी सरकारी कर्मचारी इस महामारी से निपटने के लिए अपना तन-मन-धन सहित हर संभव योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता के खून-पसीने की कमाई से जो टैक्स सरकार को मिलता है, उससे सरकारें हर वर्ष बड़े पूंजीपतियों को राहत पैकेज देने का काम करती हैं, लेकिन ये पूंजीपति इस आपदा की स्थिति में देश की मदद को आगे आने से बच रहे हैं।
उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि आपदा की इस स्थिति में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि सरकार व प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करें और बीमारी से बचाव करें, क्योंकि इस बीमारी में बचाव ही सबसे अहम है। इस अवसर पर राजेश बागड़ी, मनुज बामनिया, अरूण यादव, नरेश कुमार, विशन सिंह सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

अपराधियों को 7 दिन नहीं पकड़ा तो प्रदेश भर में आंदोलन करेगा व्यापार मंडल : गर्ग

भारत को जीत दिलाने वाले क्रिकेटर रवि बिश्नोई के प्रदर्शन पर बिश्नोई समाज में खुशी

Jeewan Aadhar Editor Desk

शहर के गलत तरीके से बनाये सभी रोड कट तुरंत प्रभाव से बंद हो – चेयरमैन

Jeewan Aadhar Editor Desk