हिसार

द्वारकाधीश धाम परिवारिक बस यात्रा 22 को, खाना—पीना फ्री, ठहराव होगा वातानुकूलित कमरों में

आदमपुर,

सिरसा, फतेहाबाद, हिसार जिले व आसपास के भक्तों के लिए तीर्थ यात्रा का प्रबंध करने वाली श्री खाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति द्वारा द्वारकाधीश धाम की पारिवारिक बस यात्रा का ऐलान किया गया है। इस यात्रा के दौरान राजस्थान व गुजरात के अनेक प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करवाएं जायेंगे।

जानकारी देते हुए समिति के सदस्य अमित गोयल व मुकेश गोयल ने बताया कि 22 दिसंबर को द्वारकाधीश धाम पारिवारिक बस यात्रा का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान व गुजरात की इस आठ दिवसीय इस यात्रा में श्रद्धालु सेठ सांवरिया, सोमनाथ व नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, जूनागढ़, भेट द्वारका, अंबाजी, नाथद्वारा, सालासर सहित अनेक मंदिरों के दर्शन करेंगे। यात्रा में भक्तों के लिए खाने-पीने व ठहरने के लिए एसी कमरों की व्यवस्था की गई है। सीट बुक करवाने के लिए 94668-12347, 99966-71375 संपर्क कर सकते है।

इसके अलावा मथुरा-वृंदावन, सालासर-खाटू श्याम, मां वैष्णों देवी-अमृतसर, उज्जैन, बागेश्वर धाम, सीहोर व अयोध्या धाम पारिवारिक बस यात्रा का आयोजन किया जाता है।

Related posts

23 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

फ्रांसी : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : एसडीओ..आंगनबाडी वर्कर से लेकर चपरासी तक 24 नए लोग मिले कोरोना पॉजिटिव