हिसार

आदमपुर : शादी में खाने की प्लेट पड़ी करीब 35 हजार रुपए की!

आदमपुर,
आदमपुर के गांव मोठसरा निवासी गुरदीप को शादी का खाना करीब 30—35 हजार की प्लेट पड़ गई। दरअसल, गुरदीप मोठसरा से एक विवाह में दावत खाने के लिए गांव लाडवी में बाइक पर सवार होकर गया था। उसने अपना बाइक विवाह स्थल पर लगे वरमाला स्टेज के पास खड़ा कर दिया।

बाइक खड़ा करके गुरदीप मजे से दावत का स्वाद लेने लगा। दावत खाने के बाद करीब सवा नौ बजे स्टेज के पास आकर देखा तो उसका बाइक HR20AR-8080 गायब था। गुरदीप ने आसपास अपने बाइक को काफी खोजा। लेकिन उसे अपना बाइक नहीं मिला। विवाह स्थल पर आए हुए लोगों ने भी बाइक के बारे में खोजबीन की लेकिन सभी को निराशा ही हाथ लगी।

बाइक न मिलने पर गुरदीप ने आदमपुर थाने में आकर बाइक चोरी की शिकायत दी। आदमपुर पुलिस ने गुरदीप की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

Related posts

मुकलान गांव मेंं 35 किलोग्राम देशी घी व 60 किलो औषधीय सामग्री के साथ हवन का आयोजन

मुंशी ने खोली मालिक की हेराफेरी की पोल, कई सरकारी स्कूलों व वन विभाग पर लटकी जांच की तलवार

घरेलू महिला कामगारों के सशक्तिकरण के लिए मिशन चहक का आगाज, लगभग 4 हजार घरेलू महिला कामगारों का डाटाबेस तैयार