आदमपुर,
गांव सदलपुर के अर्पित बिश्नोई ने मधुबन में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड पर मुक्का लगाकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया। अर्पित बिश्नोई ने अंडर 14 में 50 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अर्पित बिश्नोई ने एक—एक करके सभी को चित करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
अर्पित बिश्नोई के पिता पवन बिश्नोई ने बताया कि बचपन से अर्पित को बॉक्सिंग का शौक था। इसके चलते उन्होंने फतेहाबाद में ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी डीएसपी जयभगवान के दिशा—निर्देश में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में प्रैक्टिस करने के लिए भेजा। कोच प्रदीप कुमार ने अर्पित को पंच मारने की ट्रेनिंग दी। इसके चलते अर्पित ने कई प्रतियोगिताओं में विभिन्न अवार्ड प्राप्त किए।
मधुबन के डीएवी स्कूल में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देश के कई प्रांत के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अंडर 14 में 50 किलोग्राम भारवर्ग में अर्पित बिश्नोई के जोरदार प्रदर्शन ने उसको गोल्ड दिलवाया। अर्पित बिश्नोई ने बताया कि प्रतियोगिता में मुकाबला काफी कड़ा था। सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी बेहतरीन था। लेकिन उनके कोच प्रदीप कुमार और अर्जून अवार्डी डीएसपी जयभगवान ने उसे किसी भी परिस्थिती में दवाब में न आने का गुरुमंत्र दिया। इसके साथ ही प्रतिद्वंदी खिलाड़ी पर मनोवैज्ञानिक विजय पाने के गुर सिखाएं। इसके चलते उन्हें नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड प्राप्त करने के विशेष दिक्कत नहीं आई।
अर्पित बिश्नोई की सफलता पर ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी डीएसपी जयभगवान ने बधाई देते हुए कहा कि अर्पित में काफी संभावनाएं दिखाई दे रही है। उम्मीद है अर्पित आगे चलकर बॉक्सिंग में देश का नाम चमकाने का काम करेगा। वहीं अर्पित की सफलता पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप बैनीवाल, सदलपुर के सरपंच नथूराम,ढांड के सरपंच चन्द्रमोन पोटलियाँ, एडवोकेट सतपाल भाम्भू, भाजपा नेता मुनीश ऐलावादी, पंडित श्याम सुंदर शर्मा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने जीत पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।