हिसार

यात्री रैन बसेरे का उठाए लाभ, ठहरने की मिलेगी बेहतरीन सुविधा – मेयर सरदाना

रात्रि ठहराव के लिए रैन बसेरा शुरू, मेयर ने किया उद्घाटन

हिसार
यात्री को सर्द मौसम में खुले में सोने की जरूरत नहीं है। उन्हें रात्रि ठहराव के लिए कहीं भटकना नहीं होगा। वह नगर निगम के रैन बसेरे में आकर आराम कर सकते है। बस स्टैंड और मुख्य बाजार के नजदीक होने के कारण यात्रियों के लिए रैन बसेरा रात्रि ठहराव के लिए उचित स्थान है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा संख्या में यात्रि यहां आकर ठहर सकते है। यह बात नगर निगम द्वारा ऋषि नगर के जगजीवन नगर में बनाये गये रैन बसेरे मंगलवार को उद्घाटन करते हुए मेयर गौतम सरदाना ने कहीं। निगम के आलाधिकारियों के साथ साथ विभिन्न वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहे। मेयर गौतम सरदाना ने नये बने रैन बसेरे के सभी कमरों, किचन व बाथरूम का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
मेयर गौतम सरदाना ने रैन बसेरे के साथ बन रहे कम्युनिटी सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कम्युनिटी सेंटर में लोगों की मांगों के अनुरूप कुछ बदलाव करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिये। वहीं लोगों की मांग पर कम्युनिटी सेंटर के साथ लगते पार्क में जिम लगाने के अधिकारियों को आदेश दिये। इसके अलावा क्षेत्रवासियों को पार्क समिति बनाकर पार्क को गोद लेने की अधिकारियों ने अपील की, जिससे पार्क की रख रखाव सही तरह से हो जाए। इस अवसर पर पार्षद कविता केडिया, पार्षद भूप सिंह रोहिला, पार्षद मनोहर लाल, एसई रामजीलाल, एक्सईएन एचके शर्मा, एक्सईएन संदीप कुमार, ईओ हरदीप सिंह, एमई संदीप कुमार, सीपीओ संदीप कुमार, जेई अंकुर, पार्षद प्रतिनिधि कर्मबीर, अरूण जैन, प्रवीण पोपली, संजय कुमार, सुंडा राम, वजीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

संजीवनी कार्यक्रम में उभोक्ताओं को किया जागरूक

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिला ड्रग कंट्रोलर ने किया औचक निरीक्षण, दवा विक्रेताओं के साथ बैठक कर दी चेतावनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

उकलाना बस अड्डे पर खड़ी रोडवेज बसों से तेल चुराने का प्रयास