हिसार

निगम टीम ने विभिन्न बाजारों से किया एक क्विंटल 10 किलो पॉलीथिन जब्त

हिसार,
पॉलीथिन को लेकर नगर निगम की टीम ने शहर के विभिन्न बाजारों में अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 12 क्वार्टर रोड, जहाजपुल चौक, बस स्टेंड व जलेबी चौक एरिया में दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की और एक क्विंटल 10 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त किया।
सीएसआइ सुभाष सैनी ने बताया कि एएसआई रोहित की अगुवाई में निगम की टीम ने वीरवार सुबह साढ़े सात बजे टीम ने अभियान शुरू किया था। टीम में प्रवीण कुमार, पवन कुमार, बिश्न सिंह, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार शामिल थे। टीम ने पॉलीथिन जब्त करने के साथ साथ दुकानदारों व व्यापारियों को पॉलीथिन प्रयोग नहीं करने को लेकर समझाया। उन्हें बताया कि पॉलीथिन के कारण पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचता है।

Related posts

इस बार हिसार में होगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन, मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

विधायक गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर जिला मौलिक मुख्याध्यापक एसोसिएशन ने रखी मांग

बदलाव: दूध के कारोबार में उतरी सात गांवों की महिलाएं, तोड़ा पुरुषों का एकाधिकार