हिसार

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ ग्रहण

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के सभी विभागों में आतंकवाद विरोधी दिवस पर कर्मचारियों ने आतंकवाद विरोधी शपथ ली। इसी कड़ी में कुलपति प्रो. केपी सिंह ने अपने कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को आंतकवादी विरोधी शपथ दिलवाई जिसके अनुरूप सभी कर्मचारियों ने शपथ ली कि ‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आंतकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की भी शपथ लेते है।’ इस शपथ के दौरान हरियाणा सरकार के आदेशानुसार चल रहे कोविड-19 महामारी के कारण कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर सार्वजनिक सभा से बचा गया व सामाजिक दूरी बनाते हुए सभी एहतियात बरते गए।
इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने प्रण लिया कि वें अपने आसपास किसी भी आंतकवादी गतिविधि, उससे जुड़ी भावना इत्यादि का विरोध करेगें और आज की युवा पीढ़ी को पथभ्रष्ट होने और अफवाहों से बचने के लिए प्रेरित करेगें ताकि देश सही दिशा में प्रगति करे और देश की आंतरिक सुरक्षा और मजबूत हो। प्रो. केपी सिंह ने समाज के सभी वर्गों से कोविड-19 महामारी के चलते हुए धैर्य और संयम बरतने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर उन्होनें बताया कि भारत व हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को तर्कपूर्ण व न्यायसंगत बताया। उन्होने कहा कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय किसानों की सहायता के लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के ओएसडी डॉ. एमके गर्ग, एसपीएस श्री सुरेन्द्र सलूजा, मीडिया एडवाइजर डॉ. देवेन्द्र सिंह व अन्य उपस्थित थे।

Related posts

धूमधाम से मनाया भगवान आदिनाथ का जन्म व तप कल्याणक

बिना टिकट सफर करने वालों से वसूल लिए 58 हजार 425 रुपए

लालासर साथरी के महंत स्वामी राजेन्द्रानंद का निधन

Jeewan Aadhar Editor Desk