हिसार

ग्राम पंचायत के 5 साल का कार्यकाल पूरा होने पर अनेक विकास कार्यों का हुआ ऑनलाइन उद्घाटन

हिसार,
निकटवर्ती गांव तलवंडी राणा में ग्राम पंचायत के 5 साल के कार्यकाल के पूरे होने पर गांव में कई विकास कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया इनका उद्घाटन गांव के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कोहली ने किया। हरियाणा की सभी ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 23 फरवरी को पूर्ण हो गया जिससे एक दिन पूर्व तलवंडी राणा की ग्राम पंचायत ने गांव में पशु हस्पताल का उद्घाटन ऑनलाइन किया व सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क व गांव की अनेक गलियों का उद्घाटन इसी प्रकार से किया गया। करोड़ों की लागत से नई पाइप लाइनें बिछायी जा रही है, श्मशान घाट में चारदीवारी, दो गेट, शैड का उद्घाटन, पंचायत घर वाली सडक़ का उद्घाटन, कुएं का उद्घाटन करवाया गया है। ग्राम पंचायत के प्रयासों से तलवंडी राणा से धांसू रोड मंजूर करवाया गया है जिसका कार्य चालू है वहीं खेतों में पानी की पाइल लाइन भी डलवाई गई है।
इस अवसर ओमप्रकाश कोहली ने बताया की 5 साल के कार्यकाल में पूरे गांव में हमारा पुराना भाईचारा सारे गांव का हमने कायम रखा और इस कार्यकाल में कम से कम शिकायतें थाने कोर्ट तक पहुंचने दी और गांव में ही आपसी भाईचारे से आपसी विवाद निपटाने का कार्य ग्राम पंचायत ने किया। उन्होंने कहा कि आगे भी हमारा यही प्रयास रहेगा कि गांव का भाईचारा कायम रहे और गांव इसी प्रकार से विकास के कार्यों में आगे बढ़ता रहेगा। इस मौके पर औमप्रकाश कोहली के अलावा महेंद्र कोहली, राधेश्याम नंबरदार, सुरेंद्र कोहली, एडवोकेट मनोज कोहली, मास्टर सूबे सिंह, पंच जयपाल गुरी, पंच त्रिलोक, सत्यवान चोपड़ा, पंच गोपाल, पंच सुनील, ईश्वर पंच, ओमबीर पंच, नीरज पंच, भगवान दास पंच, संजय पंच, पंच जोगिन्द्र, पंच अनिल, डॉ. महासिंह कोहली, कृष्ण सैन, रामदास सैन, महावीर बटार व राजपाल पंच आदि मौजूद रहे।

Related posts

बुद्ध के सिद्धांत सामाजिक समरसता पर आधारित : एडवोकेट इंदल

तेज आंधी के आई बरसात से रही सही कसर भी पूरी की

7 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम