हिसार

आम आदमी भी देना चाहता है राम मंदिर निर्माण में सहयोग : सतीश महता

सेक्टर 13 में चलाया श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान

हिसार,
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत सेक्टर 13 में अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा नेता सतीश महता, नीरज, संदीप व डीएन ढींगड़ा आदि भी मौजूद रहे।
अभियान को लेकर भाजपा नेता सतीश महता ने बताया कि अयोध्या में बनने वाले श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के निर्माण को लेकर चलाए जा रहे निर्माण निधि समर्पण अभियान में आमजन भी बढ़चढ़ कर अपना सहयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि समाज का हर वर्ग पूरी श्रद्धा भावना के साथ राम मंदिर के निर्माण में अपना सहयोग देना चाहता है। सभी की भावना है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान रिटायर्ड डीईओ एके चावला ने श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम चैक देकर अपना सहयोग दिया। उन्होंने स्वयं उनके आवास पर जाकर यह चैक ग्रहण किया। इस दौरान डीएन ढींगड़ा व संदीप भी उनके साथ मौजूद रहे।

Related posts

राष्ट्रपति भवन के कंट्रोल रुम में फोन करके कहा—हिसार में बनते है बम

Jeewan Aadhar Editor Desk

परम्परागत खेती के साथ मशरूम व्यवसाय भी अपनाएं किसान : डॉ. सुरेंद्र

मेयर, पत्नी और बच्चों की रिपोर्ट आई निगेटिव, दिनभर चलती रही अफवाहें