हिसार

बाडोपट्टी टोल पर किसान आंदोलन के 191 दिन पूरे, 58 गांवों से बड़ा ​काफिला जल्द जायेगा टिकरी बॉर्डर

हिसार,
बाडोपट्टी टोल पर में 191 वें दिन ढाड गांव की तरफ से धरना प्रदर्शन जारी रहा। आज धरने की अध्यक्षता कृष्ण डागर ने की और संचालन सुरेश प्रधान ने किया। धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता सुरेश प्रधान ने कहा कि आंदोलन हर रोज नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है। हमारा ये आंदोलन लंबा चलेगा। जितना लम्बा चलेगा उतना ही मजबूत और तमाम तरह की छोटी—मोटी कमियों को दूर कर सुसंगठित बनता जाएगा। इसके साथ ही किसान मजदूरों से जुड़ी हुई जनसमस्याओं पर आने वाले दिनों में आंदोलन और मजबूत पकड़ बनाएगा।
किसान नेताओं ने कहा कि दिल्ली आन्दोलन को मजबूत करने के लिए बाडोपट्टी टोल कमेटी जल्दी दिल्ली टिकरी बॉर्डर पर एक गाड़ियों का काफिला लेकर जाएगा। बाडोपट्टी टोल कमेटी के 58 गांव है। हर गांव से गाड़ियां टिकरी बॉर्डर पर जाएगी। जल्द ही कमेटी की मींटिग करके तैयारियां शुरु कर देंगे।
आज ढाड गांव से कृष्ण कुमार, सतीश डागर, सुनील डागर,नशीब ढाड, रामकुमार बैनीवाल, सम्मत बैनीवाल, कुलदीप नेहरा,सन्दीप डागर सरदानन्द राजली,राजू भगत सरसौद, बलवान बैनीवाल,सरोज बिछपड़ी, चंद्र,खुजानी, रामफल बालक, महासिंह सिंधु,प्रेमा चहल राजली, ईश्वर वर्मा बाडोपट्टी, राजेश नम्बरदार,सुधन जेवरा,कुलदीप भ्याण, विरेन्द्र नैन सहित अनेक किसान शामिल रहे।

Related posts

राजकीय महाविद्यालय की टीम ने एचएयू में आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

Jeewan Aadhar Editor Desk

मानव सेवा ही सबसे बडा धर्म : गर्ग

सरकारी कर्मचारी कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका : सकसं