हिसार

65वीं नेशनल स्कूल बॉक्सिंग अंडर 14 चैंपियनशिप में रूपक ने जीता मेडल

हिसार
करनाल के नवोदय स्कूल में हुई 65वीं नेशनल स्कूल बॉक्सिंग अंडर 14 चैंपियनशिप में रूपक ढांडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिलवर मेडल जीता है। आजाद नगर स्थित लीडिंग बॉकिसंग एकेडमी के इस मुक्केबाज पहले भी राज्य स्तर पर कई जीत हासिल कर चुका है। अंडर 14 में खेलते हुए रूपक ने एक तरफा फाइट में 5-0 से बढ़त बनाते हुए तेलंगाना के मुक्केबाज को मात दी। गुरुवार को राजगढ़ रोड स्थित लीडिंग सीनियर सेकंडरी स्कूल में रूपक ढांडा का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ. एसपी पंघाल, कैप्टन राजेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र रेड्‌डू, कोच भूपेंद्र चहल और एकेडमी के कोच सतीश जांगड़ा ने रुपक ढांडा को माला पहना कर उसका हौसला बढ़ाया। लीडिंग सीनियर सेकंडरी स्कूल के डायरेक्टर डॉ. एसपी पंघाल नेरूपक की इस उपलब्धि पर न सिर्फ कोच सतीश जांगड़ा बल्कि उसके परिजनों को भी बधाई दी।

Related posts

एसडीओ, जेई सहित चार कर्मचारी झुलसे, हालत गंभीर

बैड शीट में लिपटा मिला युवती का शव, हत्यारोपी को परिजनों ने किया पुलिस के हवाले

व्यापारियों को परेशान करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई—संजीव वर्मा