हिसार

आदमपुर में नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज पर वाहनों का आवागमन शुरू

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर-भादरा बाइपास स्थित रेवाड़ी-बठिंडा रेल मार्ग पर फाटक नंबर-112 के नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर पास में वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। हालांकि रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर पास का मामूली कार्य अभी बाकी है। 23 मई 2018 को रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया था।

ठेकेदार को दो साल की अवधि में आरओबी का निर्माण कार्य पूरा किया जाना था। लॉकडाउन के चलते गत 23 मार्च को ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य बीच में रोकना पड़ा। निर्माण कार्य के बाद आदमपुर को नई सौगात मिल गई है। गौरतलब है इस ओवर ब्रिज व अंडर पास को करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से पीडब्ल्यूडी बी एंड आर और रेलवे विभाग मिलकर बनाया है। आवागमन शुरू होने से कालेज रोड फाटक पर वाहनों को लोड कम होगा और घंटों लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।

Related posts

मिशन चहक के तहत आजाद नगर क्षेत्र में चौथा शिविर आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुजवि की हैंडबाल पुरूष टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

पार्षद से पीएम तक भाजपाई, फिर भी समस्याओं से जूझ रही जनता : श्योराण