हिसार

कांग्रेस की सरकार बनने पर शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं होंगी फ्री- भूपेन्द्र सिंह कासनिया

आदमपुर,
घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस कार्यक्रम के तहत आज आदमपुर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह कासनियां दुर्जनपुर गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने कासनिया का भारी स्वागत किया। लोगों को सम्बोधित करते हुए भूपेन्द्र कासनिया ने कहा आप लोगों के सहयोग से कांग्रेस की सरकार बनेगी तब प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को फ्री किया जाएगा। बुजुर्गों के सम्मान में 6 हजार पेंशन की जाएगी।

विकास के मामले में पिछड़े आदमपुर को मूलभूत सुविधाओं में नम्बर वन बनाया जाएगा। ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता कासनिया को बताया कि आज दुर्जनपुर गांव में मूलभूत सुविधाओं में बहुत पिछड़ गया है। सड़कों गलियों पानी की व्यवस्था चरमरा गई हैं। भूपेंद्र कासनिया ने कहा कि आदमपुर हल्के से सांसद ओर विधायक भाजपा के होते हुए भी सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आएगी और फिर से विकास कार्य जोरशोर से शुरू होंगे

Related posts

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में

ट्रेन चालक और स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

हिसार में 21 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, आंकड़ा पहुंचा 346 पर