हिसार

हिसार-कोटा एक्सप्रेस का सिरसा तक विस्तार, आदमपुर में होगा ठहराव

आदमपुर,
रेलवे विभाग ने 9 मार्च शुक्रवार से हिसार से कोटा के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का सिरसा तक विस्तार करने का फैसला किया है। यह रेलगाड़ी हिसार से 11:45 पर रवाना होकर आदमपुर सवा 12 बजे आदमपुर पहुचेंगी वहीं वापसी में यह गाड़ी सिरसा से शाम को 4 बजे रवाना होकर आदमपुर को 5 बजकर 6 मिनट पर पहुंचेगी और 5 बजकर 35 मिनट पर हिसार पहुंचेगी।

उक्त जानकारी देते हुए रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य जेपी पाहवा ने बाताया कि यह ट्रैन हिसार से 5:50 पर रवाना होकर राजगढ़, चूरू, सीकर, रिंग्स होकर जयपुर, सवाई माधोपुर होकर कोटा पहुंचेगी। ध्यान रहे एक दिन यह गाड़ी राजगढ़ से झुंझुनू लुहारू होकर जयपुर सवाई माधोपुर होकर कोटा पहुंचेगी और एक दिन चुरू, फतेहपुर ,लक्ष्मणगढ़, सीकर होकर जयपुर सवाई माधोपुर होकर कोटा जाती है। इस गाड़ी के चलने से झुंझुनू, सीकर रिंग्स व सालासर, खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों को भी का भी फायदा होगा।

उन्होंने बताया कि 9 मार्च को गाड़ी के आदमपुर पहुंचने पर संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से स्वागत किया जाएगा।

Related posts

सीएम मनोहर लाल का हिसार रोड शो नहीं रहा मनोहर, कहीं फैंका गया काला तेल तो कहीं दिखाए गए काले झंड़े

यमुनानगर में प्रवासी मजदूरों पर लाठीचार्ज करना व पानीपत में कीटनाशक दवाइयं छिड़कना निंदनीय : बजरंग गर्ग

आदमपुर के लोगों ने कंटेनमैंट जोन बनाने से पहले ही किया विरोध, आइसोलेट मिला सब्जी की रेहड़ी लगाता