फतेहाबाद हिसार

पुलिस की देखरेख में हुआ कुत्ते का पोस्टमार्टम

हिसार/फतेहाबाद
एक कुत्ते का पोस्टमार्टम आज हिसार में पुलिस की देखरेख में हुआ। दरअसल फतेहाबाद जिले के भट्टू थाना ने पुलिस ने पालतु कुत्ते के मर्डर का मामला दर्ज किया था। कुत्ते के मालिक का आरोप है कि उसके पालतु कुत्ते को रंजिशन जहर देकर मारा गया है। इसी आरोप के कारण पुलिस को कुत्ते के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाना पड़ा।
मामले के अुनसार, फतेहाबाद के किरढ़ान गांव निवासी देवीलाल ने भट्टू थाना में शिकायत दी थी कि उसका अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते पड़ोस में रहने वाली परिवार की एक महिला ने उसके पालतु कुत्ते को जहर देकर मार दिया। देवीलाल का आरोप है कि महिला ने कुत्ते को मारने के साथ ही उन्हें भी मारने की धमकी दे रखी है।
भट्टू थाना प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है कि देवीलाल की शिकायत मिलने पर हिसार से कुत्ते का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

गुरुद्वारा में जारी लंगर सेवा, 10 हजार लोगों के लिए बन रहा रोजाना खाना

संसद जाने का चोर दरवाजा होगा बंद—राजकुमार सैनी

एडीसी से सम्मानित टीचर पर लगे घृणित आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk