हिसार

गुजवि में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

हिसार,
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आईक्यू होस्पीटल हिसार के सौजन्य से विश्वविद्यालय में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में लगाए गए इस शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. अवनीश वर्मा भी उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस अवसर पर कहा कि इस शिविर का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है। बदलती जीवनशैली के कारण आंखों की समस्या लगातार बढ़ रही है। समय-समय पर आंखों की जांच अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमें आंखों की देखभल लगातार करनी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. अनिल भानखड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को लगातार निभा रही है। शिविर के प्रति काफी उत्साह रहा और लगभग 150 लोगों ने आंखों की जांच करवाई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. विक्रमजीत सिंह, डा. कश्मीरी लाल, डा. ज्योति, डा. अंजु गुप्ता, डा. विजयपाल, डा. सुनील वर्मा व डा. मोहित वर्मा उपस्थित थे।

Related posts

अधिकारियों के आगे मजबूर सरकार..परेशान जनता 1 अगस्त को देंगे विधायक निवास के आगे धरना

सरकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी : सुरेंद्र सैनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

5.95 लाख पशुओं को दी जाएगी मुंह-खुर रोग की खुराक